आगामी 17वें दीक्षांत समारोह की उपाधियों (जून-2022, दिसम्बर-2022 एवं जून-2023) में विद्यार्थियों का नाम हिंदी भाषा में अंकित किये जाने हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अंग्रेजी एवं हिंदी के नाम उपलब्ध करवा दिए गये है | विद्यार्थियों को अपने नाम की हिंदी वर्तनी को जांचने और यदि कोई संशोधन की आवश्यकता हो तो संशोधन के लिए वेब लिंक की सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी है | विद्यार्थी अपने नाम की हिंदी वर्तनी में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP के माध्यम से दिनांक 31-12-2024 तक आवश्यक रूप से संशोधन करे |

केवल संत्रात परीक्षा जून-2022, दिसम्बर-2022 एवं जून-2023 में अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होकर कार्यक्रम पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए लागू है | हिंदी के नाम में संशोधन की आवश्यकता होने पर ही OTP के माध्यम से अपडेट करे अन्यथा नही |

Click Here to Verify your name details in Hindi

 

Attachment
Attachment Size
Office Order Name Check.pdf 722.32 KB
PressRelease.pdf 419.41 KB